
रायपुर, 03 सितम्बर 2025 // प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली सहित कई जिलों में एक साथ दबिश दी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कृषि से जुड़े कारोबारियों पर की गई है।
सूत्रों के अनुसार, रायपुर के शंकर नगर स्थित एक व्यवसायी के घर पर भी ईडी की टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई में करीब आठ अफसर शामिल रहे और उनके साथ सशस्त्र बलों की उपस्थिति भी रही।
हालांकि छापेमारी किस मामले से संबंधित है, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। जांच एजेंसी की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है और कारोबारी जगत में खलबली का माहौल है।