
मुंगेली। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए “Next-Gen GST 2.0” सुधारों को लेकर मुंगेली के व्यापारिक समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुंगेली चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, जिला इकाई मुंगेली के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीएसटी की दो-स्लैब प्रणाली लागू होना एक ऐतिहासिक व दूरदर्शी निर्णय है।
इस सुधार से छोटे व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों और कारीगरों को सीधा लाभ मिल रहा है। व्यापारिक जगत में इसे लेकर व्यापक उत्साह देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर मजबूती प्रदान करेगा।
इस अवसर पर मुंगेली चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार वाधवा, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कोटडिया, महामंत्री अमितेष आर्य, सभापति कोमल शर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रवीण वैष्णव तथा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम आर्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।