
मुंगेली/सेतगंगा। जिले में बुधवार रात हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। शुक्ला भट्ठा निवासी हेमूप्रसाद साहू (32 वर्ष) की दाबो गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। घटना रात करीब 8:20 बजे की बताई जा रही है।
वारदात की खबर मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन गुरुवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। भीड़ ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने सभी को समझाइश देते हुए कहा – “दाबो हत्याकांड से पूरा क्षेत्र आहत है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है। प्रशासन से मांग है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।”
उनके साथ राजेश छैदईया युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुंगेली भी मौजूद रहे और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की।
थाना प्रभारी गिरजा शंकर यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हत्या की इस घटना ने पूरे मुंगेली और सेतगंगा क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों की निगाहें अब पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।