
मुंगेली।मुंगेली जिला पुलिस परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के चौथे दिन का आयोजन शुक्रवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, वरिष्ठ विधायक मुंगेली पन्नूलाल मोहले, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक तथा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।


सभी अतिथियों ने मंच पर पहुंचकर शहीद एवं स्वर्गीय पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि जिन जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह अवसर शहीद परिवारों का मनोबल बढ़ाने का भी रहा।
श्रीकृष्ण लीला और गोवर्धन पूजा का कथावाचन
व्यासपीठ में विराजमान आचार्य महराज उमाकांत मिश्र एवं सूरज मिश्र ने कथा का वाचन किया। कथा के दौरान श्रीकृष्ण लीला और गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया गया, जिसे सुनकर पुलिस परिवार और श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।


जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि पुलिस परिवार सदैव समाज की शांति और सुरक्षा के लिए समर्पित है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजन शहीद पुलिस जवानों के त्याग और बलिदान को याद करने और उनके परिवारों के साथ खड़े रहने का संदेश देते हैं।
कथा से मिला जीवन का संदेश


भागवत कथा के माध्यम से आचार्यों ने बताया कि सकाम–निष्काम कर्म, ज्ञान साधना, भक्ति और मर्यादा जीवन के पथ प्रदर्शक हैं। यही सच्ची पूजा है, जो हमें सत्य, सेवा और समर्पण की राह पर अग्रसर करती है।
आयोजन में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन और श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। पूरा माहौल श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा।