

मुंगेली। “वोट चोर गद्दी छोड़” पदयात्रा एवं जनसभा में शामिल होने आए अतिथियों का मुंगेली में जोरदार स्वागत किया गया। कस्तूरी फ्यूल्स के पास पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला और “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे गूंजते रहे।




अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी वर्किंग कमेटी सदस्य ताम्रध्वज साहू, एआईसीसी सचिव एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया और पीसीसी प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया।
स्वागत के दौरान सभी नेताओं ने गाड़ियों से उतरकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर डिंडौरी ब्लॉक से निकली बाइक रैली विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें कार्यकर्ता “वोट चोर गद्दी छोड़” लिखी टी-शर्ट पहनकर शामिल हुए।


सभा स्थल पर जनपद पंचायत लोरमी सभापति विद्यानंद चंद्राकर और महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली लखन कश्यप ने अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
स्वागत कार्यक्रम में लखन कश्यप, पुरुषोत्तम मार्को, विद्यानंद चंद्राकर, हरिशंकर कश्यप, जाकिर खान, खेमू बघेल, मनोज सोनकर, श्रवण सोनकर, प्रकाश वैष्णव, राम निहोरा कश्यप, नागेंद्र पटेल, उमेश घृतलहरे, सोहन वर्मा, संदीप ध्रुव, राजेश मरावी, संतोष राम, गजेंद्र पात्रे, रेशम धृतलहरे, संजू शर्मा, घनाराम यादव, विनोद साहू, हितेश पटेल, गोलू कश्यप, कौशल जायसवाल, देवा मार्को, रामशरण खांडेकर, संतोष मसानी, चंदू टंडन, राजू मीरी, गोविंद राजपुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वागत उपरांत बाइक रैली पुराना बस स्टैंड, मुंगेली तक पहुंची, जहां जनसभा की तैयारियों में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर नजर आया।