
मुंगेली। ग्राम दाबों में युवक की हत्या और लूट की वारदात का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या की साजिश रचने वाला और धान खरीदी सोसायटी का प्रबंधक निकला जिसने पुराने रंजिश के चलते अपने साले को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर हत्या करवाई। पुलिस ने तत्परता दिखाई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है।
10 सितंबर की रात करीब 9 बजे दाबों रोड पर नवोदय विद्यालय के पास हेमचंद साहू और उसका साथी हेमप्रसाद साहू बैठे थे। तभी हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर हेमप्रसाद की हत्या कर दी और मोबाइल व मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।

जांच में निकली चौंकाने वाली साजिश
विशेष पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि तरवरपुर सोसायटी का प्रबंधक नेतराम साहू अपने खिलाफ उजागर हुई अनियमितताओं को लेकर नरेन्द्र उर्फ पप्पू से रंजिश रखता था। नौकरी से निलंबन और विवाद के चलते उसने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची और 50 हजार की सुपारी दी। योजना के तहत हमलावरों ने गलत पहचान कर नरेन्द्र की जगह हेमप्रसाद की हत्या कर दी।
गिरफ्तार आरोपी
1. नेतराम साहू (43 वर्ष), निवासी सिल्ली
2. सुनील साहू (20 वर्ष), पौनी पुसेरा, जिला कबीरधाम
3. शुभम पाल (18 वर्ष), चकरभांठा, जिला बिलासपुर
4. गौकरण साहू (20 वर्ष), बड़े पौनी, मुंगेली
5. एक विधि से संघर्षरत बालक
बरामदगी
2 लोहे के पाइप
मृतक का मोबाइल
प्रार्थी की मोटरसाइकिल
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
बोलेरो वाहन (नेतराम साहू का)
सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है जबकि नाबालिग को अलग से न्यायालय में पेश किया गया।
इस खुलासे में एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, थाना प्रभारी गिरिजाशंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर, उपनिरीक्षक पारखराम साहू और पुलिस जवानों की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इसे टीम वर्क की बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।