
मुंगेली, 15 अक्टूबर 2025। बी.आर.एस.एम. कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, मुंगेली में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक तथा “मिसाइल मैन” डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जितेन्द्र सिन्हा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. कलाम जी के प्रसिद्ध वाक्य को उद्धृत किया — “सपना वो नहीं होता जो हम सोते वक्त देखते हैं, असली सपना वो होता है जो हमें सोने ही न दे।” उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में इसी विचार को अपनाएँ और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे डॉ. कलाम जी के आदर्शों को अपनाकर ज्ञान, परिश्रम और नैतिकता के मार्ग पर आगे बढ़ें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वे विद्यार्थी जो प्रशिक्षण हेतु अन्य संस्थानों में गए हुए हैं, उन्हें भी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से कार्यक्रम से जोड़ा गया, ताकि वे भी इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।