
स्वच्छ मुंगेली, रोशन मुंगेली के संकल्प को साकार करने में जुटी नगर पालिका
मुंगेली, 16 अक्टूबर 2025।
दीवाली पर्व के अवसर पर नगर को स्वच्छ और रोशन बनाने की दिशा में नगर पालिका अध्यक्ष श्री रोहित शुक्ला ने नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई एवं लाईट व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने दिनदयाल वार्ड से शुरुआत करते हुए प्रमुख वार्डों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खराब लाईटों को बदलने, नई लाईटें लगाने और सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। कई वार्डों में सफाई का कार्य पूरा हो चुका है, वहीं शेष वार्डों में काम तेजी से जारी है।
अध्यक्ष शुक्ला ने कहा —
“हमारा लक्ष्य है कि दीपावली से पहले पूरा मुंगेली नगर स्वच्छ और रोशन नजर आए। शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखना नगर पालिका के साथ-साथ नागरिकों की भी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें और उसे केवल नगर पालिका के वाहनों में ही डालें।
नगर पालिका के इस “स्वच्छ मुंगेली, रोशन मुंगेली” अभियान से पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। दीपावली के पावन अवसर पर नगर जगमगाने को तैयार है और सफाई एवं लाईट का कार्य अगले कुछ दिनों में पूरी तरह संपन्न किया जाएगा।