
मुंगेली। थाना चिल्फी में पदस्थ दो आरक्षक मनोज कुमार सिंह और राजेश ध्रुव का वर्दी में आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र मुंगेली में पदस्थ किया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो ड्यूटी के दौरान का बताया जा रहा है, जिसमें दोनों जवान आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। इस घटना को विभागीय अनुशासन का गंभीर उल्लंघन माना गया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि —
“ड्यूटी के समय नशे की हालत में रहना या अनुशासनहीनता दिखाना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। यह विभाग की साख को नुकसान पहुँचाता है और जनता के भरोसे को कमजोर करता है।”
उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि कर्तव्य में लापरवाही या अनुशासनहीन व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
🌀 घटना के बाद पुलिस विभाग में चर्चा का माहौल है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से जनता में भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं।
