
रायपुर | 17 अक्टूबर 2025।रायपुर की सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। जेल की बैरक नंबर-15 से सामने आए एक वीडियो और फोटोशूट ने एक बार फिर जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एनडीपीएस एक्ट के आरोपी रशीद अली उर्फ राजा बैजड खुलेआम मोबाइल फोन से वीडियो कॉल करते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ रोहित यादव और राहुल वाल्मिकी भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो reportedly 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है।
वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि कैदी खुले में मोबाइल चला रहे हैं, कॉल रिकॉर्ड कर रहे हैं और उसे बाहर भेज रहे हैं, जो जेल के अंदर प्रतिबंधित साधनों के खुले उपयोग को दर्शाता है।
प्रशासनिक चुप्पी और जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक जेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया है।

पहले भी विवादों में रही है रायपुर सेंट्रल जेल
यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल विवादों में आई हो। इससे पहले भी जेल के अंदर मोबाइल, नशा और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने के कई मामले सामने आ चुके हैं।
कुछ समय पहले गैंगस्टर अमन साव के जेल में फोटोशूट और वीडियो वायरल होने का मामला भी चर्चा में रहा था। अमन साव झारखंड ले जाने के दौरान भागने का प्रयास करते हुए मारा गया था। उसके बाद जेल में खिंचवाए गए फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे।
जांच पर निगाहें
अब एक बार फिर रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था और जेल कर्मियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। देखना होगा कि जांच के बाद क्या कार्रवाई होती है और क्या वाकई जेल प्रशासन अंदर फैले इस “सिस्टम” पर नियंत्रण कर पाता है या नहीं।