
रायपुर, 10 अगस्त 2025 —
छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसका प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंच गया है, जिससे एक बार फिर यह मामला राजनीतिक विवाद के केंद्र में आ गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को अपने फेसबुक हैंडल से एक पोस्ट साझा कर इस पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि आज उनके एक साथी के फेसबुक पेज पर महादेव ऑनलाइन सट्टा का विज्ञापन दिखाई दिया। इसे लेकर बघेल ने तंज कसते हुए लिखा— “अब संरक्षण कौन दे रहा है, केंद्रीय गृहमंत्री या छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री? कार्रवाई होगी या सिर्फ बयानबाज़ी?”

बघेल ने आरोप लगाया कि महादेव ऐप के साथ-साथ कई अन्य अवैध सट्टेबाज़ी ऐप भी सोशल मीडिया पर खुलेआम विज्ञापन चला रहे हैं, जबकि कानून-व्यवस्था और साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले विभाग खामोश बैठे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर इन अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में इतनी ढिलाई क्यों बरती जा रही है।
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का नाम पिछले कई सालों से बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध सट्टेबाज़ी नेटवर्क के रूप में सुर्खियों में रहा है। इस मामले में पहले भी कई बार राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप हो चुके हैं, लेकिन बघेल की ताज़ा टिप्पणी ने इसे एक बार फिर सियासी बहस के केंद्र में ला खड़ा किया है।