
मुंगेली। गुरु अमर दास मेमोरियल ट्रस्ट अमर टापू धाम, मुंगेली के बैंक खाते (इंडियन ओवरसीज बैंक) में दान एवं सहयोग हेतु बारकोड स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भटगांव पंथी पार्टी द्वारा अध्यक्ष लक्ष्मी कांत जड़ेजा के नेतृत्व में मनमोहक पंथी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़वासियों को दान एवं सहयोग के लिए प्रेरित किया गया।

मुख्य अतिथि गौरीशंकर नायक, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इंडियन ओवरसीज बैंक रायपुर, ने पंथी नृत्य को सराहा और कलाकारों की ऊर्जा व तालमेल देखकर प्रसन्न हुए। उन्होंने हास्य भाव से कहा कि “आप लोग इतनी फुर्ती और ताक़त के साथ नृत्य करते हैं, आखिर खाना क्या खाते हैं?”। इसके बाद उन्होंने पंथी कलाकारों को सप्रेम भेंट भी प्रदान किया।

इस अवसर पर डॉ. दुर्गा प्रसाद बघेल, अध्यक्ष गुरु अमर दास मेमोरियल ट्रस्ट, ने भटगांव पंथी पार्टी को आगामी 18 दिसंबर को आयोजित अमर टापू मेला में शामिल होने का आमंत्रण दिया और कार्यक्रम की सराहना की। ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण हेतु दान की अपील की गई। इसी क्रम में भटगांव पंथी पार्टी ने भी 11,000 रुपये दान देने की घोषणा की और समाज को सहयोग हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह गौतम (वरिष्ठ प्रबंधक, राज्य विपणन प्रमुख), देवेंद्र कुमार जांगड़े (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसाय वित्त विकास निगम), राजेश लहरें (लेखाधिकारी, जिला पंचायत), आर.के. गेंदले (परियोजना अधिकारी), रेखचन्द कोसले (पूर्व सरपंच), शिव कुमार बंजारा (पूर्व सभापति), सुरेन्द्र पाल पात्रे (सरपंच), टेकराम टांडे, तेजवंत बर्मन (शिक्षक), दीपाली टेटे (शाखा प्रबंधक, इंडियन ओवरसीज बैंक मुंगेली) एवं समस्त बैंक स्टाफ उपस्थित रहे।
भटगांव पंथी पार्टी की टीम — गायक सुखचरण कोसले, नरोत्तम घृतलहरे, रामनिवास जांगड़े, मांदर वादक घनश्याम ओगरे, झांझ वादक अनीश ओगरे, झुमका वादक प्रदीप ओगरे, साथ ही संजय ओगरे, जीवन जोशी, सोनू चतुर्वेदी, धनलाल ओगरे, कमल कोसले, पप्पू ओगरे, बुद्धेश्वर ओगरे — ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।