

नई दिल्ली/रायपुर: बलौदा बाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त से रायपुर जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस फैसले के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

क्या है मामला?
बलौदा बाजार में हुई हिंसा के मामले में देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था और वह पिछले छह महीने से रायपुर जेल में बंद थे। जमानत के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिली है।
समर्थकों में खुशी, किया स्वागत की तैयारी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देवेंद्र यादव के समर्थकों ने इसे न्याय की जीत बताया। उनके स्वागत के लिए भिलाई और रायपुर में समर्थकों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अब देखना होगा कि उनकी रिहाई के बाद वे आगे क्या कदम उठाते हैं और राजनीतिक घटनाक्रम पर इसका क्या असर पड़ता है।
