
मुंगेली। बगनी भंवर पेंडाराकापा में कल सुबह हुए दर्दनाक हादसे में लापता हुआ मासूम 3 वर्षीय सिद्धेश पटेल आखिरकार मृत अवस्था में मिला है। लगभग 12 से 15 किलोमीटर दूर चंद्रगढ़ी क्षेत्र में आज सुबह ग्रामीणों और गोताखोरों की टीम ने सिद्धेश का शव बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह सिद्धेश अपनी मां और दो भाइयों के साथ नहाने गया था, इसी दौरान वह तेज धारा में बह गया था। मां और एक बच्चे को ग्रामीणों ने सकुशल बचा लिया था, जबकि सिद्धेश का पता नहीं चल पा रहा था।

प्रशासन और SDRF की टीम कल से लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई थी। तेज बारिश और बहाव के कारण खोज कार्य में रुकावटें आईं, लेकिन टीम ने अथक प्रयास जारी रखा।
आज सुबह चंद्रगढ़ी के पास नदी किनारे सिद्धेश का शव मिलने की सूचना जैसे ही आई, प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे मुंगेली शहर में शोक की लहर है। क्षेत्र के लोग परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।