
महासमुंद। महतारी वंदन योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। पंचायत सचिव और उसकी शिक्षिका पत्नी ने योजना का अनुचित लाभ उठाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया। जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया, प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
ग्राम पंचायत घोड़ारी में पदस्थ पंचायत सचिव रमाकांत गोस्वामी ने अपनी शिक्षिका पत्नी नीलम गोस्वामी के लिए योजना का फॉर्म भरा। आरोप है कि गलत जानकारी देकर उन्होंने अपनी पत्नी को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने की कोशिश की।
जांच में कैसे हुआ पर्दाफाश?
मामला तब सामने आया जब महिला एवं बाल विकास विभाग ने दस्तावेजों की जांच की। कलेक्टर के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षिका नीलम गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। पंचायत सचिव रमाकांत गोस्वामी को भी जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला पंचायत के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
क्या यह सिर्फ एक मामला है, या और भी खुलासे होंगे? प्रशासन ने अन्य संबंधित योजनाओं में भी जांच तेज कर दी है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।