
मुंगेली, 05 अगस्त –
बिजली बिल हाफ योजना को सीमित करने के सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। मुंगेली कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने तीखे शब्दों में भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह निर्णय जनता की कमर तोड़ने जैसा है।
⚡ क्या कहा आत्मा सिंह क्षत्रिय ने?
उन्होंने कहा कि –
“भूपेश सरकार की जनहितैषी योजना को खत्म कर भाजपा ने तुगलकी फरमान सुनाया है। यह न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि महंगाई की मार झेल रही जनता के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।”
📉 जनता को कितना नुकसान?
कांग्रेस सरकार में 400 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाती थी, लेकिन अब भाजपा सरकार ने इसे घटाकर सिर्फ 100 यूनिट तक बिल हाफ करने की घोषणा की है। आत्मा सिंह का कहना है कि लाखों उपभोक्ताओं को इससे भारी झटका लगा है।
कांग्रेस का एलान – होगा जनआंदोलन
क्षत्रिय ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ जनआंदोलन करेगी। उन्होंने कहा –
“हर उपभोक्ता से संवाद कर सरकार की तानाशाही का विरोध किया जाएगा। जनता अब अन्याय नहीं सहेगी।”
चुनौती साफ – जनता के साथ है कांग्रेस
कांग्रेस ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि बिजली बिल को लेकर जनता की नाराजगी को आंदोलन में बदला जाएगा और सरकार को फैसला बदलने के लिए मजबूर किया जाएगा।
🟠 यह बिजली नहीं, जनता की उम्मीदें काटी गई हैं – कांग्रेस
🔵 भाजपा बोले – यह बजट संतुलन का कदम है
⚖️ अब देखना है कि यह बिजली-संग्राम किसे रौशन करता है और किसे झुलसाता है…