मुंगेली, 06 जनवरी 2025:
जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है। इसके तहत जिले के नगर निकायों में चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं।
जिला अस्पताल मुंगेली में जिला रेडक्रॉस सोसायटी और प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र के संचालक के संयुक्त प्रयास से अस्पताल में भर्ती मरीजों को कंबल, दूध, फल और स्वास्थ्यवर्धक सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. रॉय, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रविशंकर प्रसाद देवांगन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार, रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के संयोजक संजीव गौरहा और जनऔषधि केंद्र के संचालक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
प्रशासन का यह प्रयास ठंड से राहत दिलाने और मरीजों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सराहनीय कदम है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि जरूरतमंदों की मदद के लिए सहयोग करें।