
मुंगेली में बी के सीमा बहन ने आध्यात्मिक संदेश के साथ बढ़ाया भाईचारे और नैतिक मूल्यों का संदेश, अधिकारियों ने साझा किए प्रेरणादायी विचार।
मुंगेली, 09 अगस्त 2025// प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संचालिका बी के सीमा बहन ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भ्राता कुंदन कुमार, आईएस, जिला कलेक्टर मुंगेली और भ्राता भोजराम पटेल, आईपीएस पुलिस अधीक्षक मुंगेली से उनके निवास पर भेंट की। इस अवसर पर राखी बांधकर उन्हें ईश्वरीय संदेश प्रदान किया गया।कार्यक्रम में बी के अशोक भाई और बी के राधे भाई भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा “रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के साथ-साथ विश्वास और कर्तव्य का प्रतीक है। ब्रह्माकुमारी संस्थान का यह आध्यात्मिक संदेश समाज में सकारात्मकता फैलाता है।”

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा “त्योहार हमें परस्पर सम्मान, सहयोग और नैतिक मूल्यों की याद दिलाते हैं। इस अवसर पर मिला ईश्वरीय संदेश प्रेरणादायी है।”
बी के सीमा बहन ने कहा “रक्षाबंधन केवल रक्षा का वचन ही नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धता और परमात्मा से जुड़ाव का संकल्प भी है।”