
लोरमी, मुंगेली।
एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) बिलासपुर की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लोरमी बिजली विभाग में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी इंजीनियर को एसीबी टीम ने घेराबंदी कर निजी वाहन में रिश्वत लेते समय पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी नंदकुमार साहू, निवासी पाली, के घर में अवैध कनेक्शन से बिजली चल रही थी। इस पर कोई कार्रवाई न करने के एवज में कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता ने प्रार्थी से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। काफी बातचीत के बाद आज प्रार्थी ने 15 हजार रुपये देने पर सहमति जताई और इस संबंध में एसीबी को शिकायत दी।

निर्धारित योजना के तहत, कनिष्ठ अभियंता ने रिश्वत की रकम बिजली विभाग कार्यालय से करीब 300 मीटर दूर एक किराना दुकान के पास बुलाकर लेने की बात कही। उसी स्थान पर आरोपी ने अपने निजी वाहन क्रमांक CG 12 AL 4403 में बैठकर प्रार्थी से 15 हजार रुपये की रकम ली। जैसे ही राशि का लेन-देन हुआ, वहां पहले से घात लगाए बैठी एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
एसीबी द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर, विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए आरोपी को मुंगेली न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
पूर्व नेवी ऑफिसर है आरोपी
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता पूर्व में भारतीय नौसेना (नेवी) में अधिकारी रह चुके हैं। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने बिजली विभाग में कनिष्ठ अभियंता के रूप में नौकरी शुरू की थी और लोरमी उनकी पहली पोस्टिंग थी।
इस सनसनीखेज कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता में भी एसीबी की तत्परता की सराहना की जा रही है।
संवाददाता – अभिलाष सिंह 9893111671
स्थान – लोरमी, जिला मुंगेली