
मुंगेली – जिले में एनएचएम संविदा कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को अब राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों का बड़ा समर्थन मिल रहा है। आज तहसील साहू संघ जरहागांव, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला मुंगेली एवं केन्द्रीय गोंड़ महासभा मुंगेली ने हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में पत्र सौंपकर उनका मनोबल बढ़ाया।
नेताओं ने रखी अपनी बात

➡️ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सह तहसील साहू समाज जरहागांव के अध्यक्ष रामचंद्र साहू ने कहा कि “कोरोना महामारी में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा की थी। उनकी मांगें पूरी तरह जायज हैं, पर सरकार उन्हें नजरअंदाज कर रही है। कांग्रेस पार्टी और साहू समाज हर स्तर पर कर्मचारियों के साथ खड़े रहेंगे।”

➡️ सेवादल जिला अध्यक्ष मुंगेली एवं प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष दिलीप बंजारा ने कहा कि “मोदी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है। सरकार कर्मचारियों की मांगों को मानने में टालमटोल कर रही है। हम रायपुर मंत्रालय तक एनएचएम कर्मचारियों की आवाज पहुंचाएंगे।”

➡️ युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सह जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर ने कहा कि “यह कैसी विष्णु सरकार का सुशासन है जो कर्मचारियों की जायज मांगों को अनदेखा कर रही है। डराना, धमकाना या बर्खास्तगी दिखाना बंद कर तुरंत मांगों को पूरा किया जाए और स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल किया जाए।”

➡️ केन्द्रीय गोंड़ महासभा मुंगेली के जिला सचिव जिगेश्वर सिंह ध्रुव ने कहा कि “पूरा आदिवासी समाज कर्मचारियों के साथ है और मांग पूरी होने तक संघर्षरत रहेगा।”
इस अवसर पर – पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं पूर्व एल्डरमेन कौशल सिंह क्षत्रिय पूर्व जनपद सदस्य दिनेश धृतलहरे कमल प्रसाद जांगड़े आनंद पांडेय अहसान अली राजेश सोनी कृष्णा बंजारे नरोत्तम साहू बलराम यादव रोहित यादव साथ ही एनएचएम संघ की ओर से – जिलाध्यक्ष पवन निर्मलकर अमित दुबे डॉ. शशांक उपाध्याय डॉ. विजयलक्ष्मी जोगी डॉ. भास्कर सिंह राठौर डॉ. ज्योति पाण्डेय डॉ. अखिलेश बंजारे डॉ. मीनाक्षी बंजारे मनीष गुप्ता शैलेन्द्र पाण्डेय निमिष मिश्रा विनोद देवांगन रितेश मिश्रा उषा देवांगन वीणा टंडन गोविंद साहू जितेन्द्र गौचंद केनेडी लक्ष्मी शकुंतला पुष्पांजलि रखमण नम्रता गोविन्द वैभव नंदनी दिलेश्वरी सहित बड़ी संख्या में एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।,