जिला मुंगेली के सरगांव स्थित ग्राम पंचायत रामबोड़ में कुसुम प्लांट में साइट क्लियरेंस का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब जल्द ही साइलो (कंटेनर) स्ट्रक्चर को खड़ा किया जाएगा।
घटनास्थल पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित प्रशासनिक अमला मौजूद है और स्थिति की निगरानी कर रहे है।
प्रशासन की सक्रियता और तत्परता के चलते क्लियरेंस का काम समय पर पूरा किया गया। मौके पर अधिकारियों ने सुरक्षा सुनिश्चित करने और आगे के कार्यों को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया।
प्रमुख बातें:
साइट क्लियरेंस का काम पूरा।
जल्द शुरू होगा साइलो स्ट्रक्चर खड़ा करने का कार्य।
कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ की मौजूदगी में मॉनिटरिंग।
प्रशासन का दावा, कार्य समय पर होगा पूरा।