
मुंगेली,
कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने और लाभ दिलाने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का निरीक्षण अपर कलेक्टर जी. एल. यादव और डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज ने किया। उन्होंने शिविरों में प्राप्त आवेदनों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता अंशु वासने ने बताया कि योजना के तहत अब तक 111 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 16 आवेदकों ने वेंडर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। शिविरों के माध्यम से 150 से अधिक लोगों को योजना की जानकारी दी गई।
वासने ने बताया कि सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत, छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत:
• 1 किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम पर 30,000 रुपये,
• 2 किलोवाट पर 60,000 रुपये, और
• 3 किलोवाट या अधिक क्षमता पर 78,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक नागरिक https://pmsuryagarh.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
शिविरों में लोगों ने योजना को लेकर उत्साह दिखाया और बड़े पैमाने पर आवेदन किया। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और सौर ऊर्जा को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।