
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के बाद छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। साय मंत्रिमंडल में फिलहाल दो पद खाली हैं। इस बीच रायपुर से राजेश मूणत और बिलासपुर से अमर अग्रवाल के साथ पुन्नूलाल मोहले का नाम भी मंत्री पद की रेस में शामिल है।
पुन्नूलाल मोहले समेत कई विधायकों के नाम चर्चा में
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में दो खाली पदों को भरने के लिए पुन्नूलाल मोहले, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, किरण सिंहदेव और गजेंद्र यादव का नाम सबसे आगे है। माना जा रहा है कि इन नेताओं में से किसी को मंत्री बनने का मौका मिल सकता है।
अमित शाह की बैठकों में पुन्नूलाल मोहले का नाम भी आया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हालिया दौरे में हुई बैठकों के दौरान भी पुन्नूलाल मोहले के नाम पर चर्चा हुई। बीजेपी इस मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ नए चेहरों को शामिल कर सकती है।
साय कैबिनेट की मौजूदा स्थिति:
मुख्यमंत्री: विष्णुदेव साय
उपमुख्यमंत्री: अरुण साव, विजछत्तीसगढ़: सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, पुन्नूलाल मोहले का नाम चर्चा मेंय शर्मा
मंत्री: रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, लखनलाल देवांगन, श्यामबिहारी जायसवाल, लक्ष्मी रजवाड़े, टंकराम वर्मा
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंतिम फैसला सीएम साय के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद होगा।