
मुंगेली, 02 जुलाई 2025।कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बुधवार को लोरमी क्षेत्र का निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन एवं पूर्ण निर्माण कार्यों का अवलोकन कर अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
शिवघाट मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मनियारी तट को धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा। साथ ही प्राचीन नर्मदा कुंड के बहते स्रोत को संरक्षित करने की पहल करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर और एसपी ने शाला भवन, मानस मंच, सड़कों, चौपाटी समेत कई स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण पर नाराजगी जताई और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में तत्काल कदम उठाने को कहा।

नगरपालिका सीएमओ को अटल परिसर का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने और परिसर के आसपास सुंदर चौपाटी विकसित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, शहर में फैले अनियोजित ठेलों को व्यवस्थित करने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया।
एसपी ने पुराने थाना परिसर को सीएसपी कार्यालय एवं आवास के रूप में तैयार करने और खाली पड़ी सरकारी जमीन पर बाउंड्री वाल बनाकर उसे आमोद-प्रमोद स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए।
ठेकेदारों की बैठक में दिए निर्माण गुणवत्ता के निर्देश
दौरे के दौरान विश्राम गृह लोरमी में ठेकेदारों की बैठक ली गई, जिसमें कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने, मानकों के अनुसार कार्य करने और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने बारिश के मौसम में कार्यस्थलों पर बैरिकेडिंग कर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

इस निरीक्षण दौरे में लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी, नगर पालिका सीएमओ चन्दन शर्मा, तहसीलदार शेखर पटेल सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।