
मुंगेली। जिले में लगातार बढ़ रही गौ-तस्करी की घटनाओं को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष एवं अधिवक्ता इंद्रजीत सिंह कुर्रे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में रोहित शुक्ला (अध्यक्ष नगर पालिका मुंगेली), थानेश्वर साहू (पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष), संजीत बनर्जी (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी) सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य और जिले के विशेषकर ग्रामीण व सीमावर्ती इलाकों में हो रही अवैध गौ-तस्करी पर गहरी चिंता जताई और इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

ज्ञापन में प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
✅ गौ सुरक्षा टास्क फोर्स का गठन – जिले व राज्य स्तर पर गौ-तस्करी की निगरानी हेतु विशेष टास्क फोर्स बने।
✅ कानूनी सख्ती – गौ-तस्करी को गैर-जमानती अपराध घोषित कर सजा 7 से 10 वर्ष तक बढ़ाई जाए।
✅ सुरक्षा निगरानी – संभावित मार्गों पर CCTV कैमरे, रात्रि गश्त और चेक पोस्ट की व्यवस्था हो।
✅ हेल्पलाइन और मोबाइल ऐप – राज्य स्तर पर गौ-तस्करी विरोधी हेल्पलाइन नंबर व ऐप विकसित हो।
✅ स्थानीय गौशालाओं को सहायता – गौशालाओं को आर्थिक सहायता, पशुचिकित्सक और चारे की व्यवस्था हो।
✅ ग्राम स्तर पर निगरानी – प्रत्येक ग्राम पंचायत में “गौ रक्षक समिति” गठित की जाए।
✅ गो-परिवहन की सख्त प्रक्रिया – ट्रांसपोर्टिंग की अनुमति प्रक्रिया सख्त हो और डिजिटल रिकॉर्ड अनिवार्य हो।
✅ गौठानों की स्थिति सुधार – गौठानों को आवश्यक संसाधन व निगरानी में लाया जाए और नए गौठान बनाए जाएं।

इंद्रजीत सिंह कुर्रे ने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, ऐसे में उनकी तस्करी न सिर्फ धार्मिक आस्थाओं को आहत कर रही है, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जिले में गौ-तस्करी पर रोक लगाने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बना रहे।

प्रतिनिधिमंडल में मौजूद प्रमुख जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता: जीवन बंजारा, नगर पालिका सभापति सूरज यादव, रमेश राजपूत, आयुष सिंह, विनोद कुमार पाटले, स्वपनील सिंह, शुभम सिंह, नेतराम साहू, सेखसकूर, राजेश्वर सिंह, राहुल साहू, मिनेस, भृगु साहू, राकेश, कृष्णकांत बंजारा व अन्य।