
मुंगेली।प्रदेश में लगातार बढ़ते बिजली बिलों और उससे आम जनता को हो रही परेशानी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली ने सोमवार को कांग्रेस भवन में जिला स्तरीय पत्रकार वार्ता आयोजित की। यह पत्रकार वार्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर रखी गई, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि भाजपा की साय सरकार ने महज डेढ़ साल में चौथी बार बिजली दरों में वृद्धि करके आम आदमी की जेब में डाका डाला है।
उन्होंने कहा, “घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर घरेलू खपत पर 25 पैसे प्रति यूनिट और कृषि पंप पर 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। यह फैसला किसानों और आम जनता के खिलाफ है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और जनता आने वाले समय में इसका जवाब देगी।”
वर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 5 साल में बिजली की दरों में मात्र 2 पैसे की वृद्धि की थी और किसानों, बीपीएल उपभोक्ताओं व अस्पतालों को बड़ी राहत दी थी।
“कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दाम पर बिजली बेची जा रही है। भाजपा के नेता, मंत्री और सरकारी विभाग बकाया बिल जमा नहीं कर रहे और आम जनता पर बोझ डाला जा रहा है। अघोषित कटौती रोज हो रही है, स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है,” उन्होंने आरोप लगाया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों, ग्रीन टैक्स की बढ़ोतरी, रेलवे के बढ़े मालभाड़े और महंगे कोयले की खरीद के चलते बिजली उत्पादन की लागत बढ़ रही है और उसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है।
कांग्रेस का ऐलान
कांग्रेस ने साफ कहा कि भाजपा सरकार के इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, जिला संयोजक रोहित शुक्ला, चंद्रभान बारमते, आत्मा सिंह क्षत्रिय, श्याम जायसवाल, दिलीप बंजारा, उर्मिला यादव, मंजू शर्मा, अनिता विश्वकर्मा, अभिलाष सिंह, इंद्रजीत कुर्रे, अजय साह, रवि कोशले, सूरज मंगलानी और नवनीत शुक्ला सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।