

🔥 गरजते बादल, चमकती बिजली और शिक्षक भर्ती की गूंज! 🔥
रायपुर में गरजते हुए बोले युवा – “मोदी की गारंटी कब पूरी होगी?”
रायपुर, छत्तीसगढ़ |
शिक्षक बनने की आस में वर्षों से इंतज़ार कर रहे प्रदेश के D.Ed और B.Ed धारियों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। मंगलवार को रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में हजारों की संख्या में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
गरजते बादल और चमकती बिजली के बीच शिक्षक भर्ती की माँग को लेकर युवा धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से सीधा सवाल किया – “मोदी जी की गारंटी वाली 57,000 शिक्षक भर्ती कब होगी?”

मुख्य माँगें –
57,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए
वर्ष 2008 के सेटअप को यथावत रखा जाए
“युक्तिकरण” के नाम पर स्कूल बंद करने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगे
प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षित शिक्षकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी माँगें नहीं मानी गईं, तो राज्यभर में बड़ा जनांदोलन खड़ा किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित शिक्षक संघ (CGPSS) ने भी इस आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि यह सिर्फ नौकरी की लड़ाई नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था और भविष्य की पीढ़ियों के लिए लड़ाई है।