
मुंगेली।जिला मुंगेली में सतनामी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर गुरु सुखवंत साहेब जी पर हुए हमले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो सतनामी समाज उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञात हो कि गुरु सुखवंत साहेब जी (विधायक आरंग एवं उपाध्यक्ष – अनुज जाति विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ शासन, एवं प्रदेश अध्यक्ष – अखिल भारतीय सतनाम सी) दिनांक 12 जुलाई 2025 को बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में संगठन विस्तार के लिए आए हुए थे। कार्यक्रम के पश्चात जब वे अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे, तब बेमेतरा बाईपास के पास ग्राम मोइनभाटा के आसपास कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंककर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया।

इस घटना से पूरे सतनामी समाज में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलते ही समाज के शीर्ष धर्मगुरु राजा गुरु बाल बाल दास साहेब भंडारपुरी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना तथा विभिन्न संगठनों के प्रमुखों ने 13 जुलाई 2025 को घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि दो दिन के भीतर दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की मांग भी की गई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमोद सतनामी (जिला अध्यक्ष), सुखचंद सतनामी (प्रदेश महासचिव), देवेंद्र सतनामी (सतनाम सेना), मानिक सोनवानी, रेखचंद सतनामी (जिला प्रभारी), जैत सतनामी (जय सतनामी कोशा अध्यक्ष), बोगी सतनामी, नरेंद्र सतनामी (अखाड़ा प्रमुख), धर्मेन्द्र सतनामी, छत्रपाल सतनामी, कुंजन, रामकुमार, भरत सतनामी, ताराचंद, दिलीप, बाबूलाल, हीरा दास सहित समाज के अनेक जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समाज के नेताओं ने स्पष्ट कहा कि—
> “यदि हमारी न्यायसंगत मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो सतनामी समाज उग्र आंदोलन करेगा और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।”