
मुंगेली, 16 जुलाई 2025।आज सुबह नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कलेक्टर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मुलाकात के दौरान स्टेडियम परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि खेलकूद और आयोजनों के दौरान बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम में आते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना अत्यंत आवश्यक है।

इस मौके पर सभापति सूरज यादव, जलेश यादव, कान्हा जायसवाल सहित नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए प्रस्ताव का परीक्षण कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसी क्रम में, रायपुर रोड पर हो रही भारी बरसात को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने मौके पर खड़े होकर सफाई अभियान भी करवाया। बरसात के पानी के निकासी की व्यवस्था और सड़क पर जमा कचरे को साफ कराने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई, जिससे आम नागरिकों को राहत मिल सके।
