
मुंगेली . नगर सहित आस पास का ग्रामीण क्षेत्र इन दिनों नशे के कारोबारियों की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। विगत कुछ दिनो पूर्व मुंगेली पुलिस की नशाखोरी पर बड़ी कार्रवाई भी सामने आई थी। इसके बावजूद भी लोगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गये है कि प्रसाशन का खौफ भी इनको नही रह गया है और नशे का कारोबार बेखौफ चल रहा है।
गौरतलब हो कि विगत कुछ माह पहले सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टरों एवं आईजी-एसपी कांफ्रेंस में भी कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने पुलिस अफसरों से दो टूक कहा कि धार्मिक तथा हत्या के मामलों में सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध शराब, जुआ-सट्टा, नशाखोरी पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। कुछ समय पहले तक जहां नशे में लिप्त लोग और बच्चे छोटे मोटे नशे से अपना शौक पुरा किया करते थे, किंतु वर्तमान परिवेश में उम्र के साथ साथ उनके शौक भी बदलने लगे है। वर्तमान समय में ये अपने शौक पूरा करने •लिए नाईट्रा, गांजा सहित सुखा नशा से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। शाम होते ही ऐसे लोगों का जमावड़ा चौक चौराहों सहित नगर के आस पास स्थित सूनसान
इलाकों में होने लगता है। जो देर रात तक चलता है। इस दौरान नशे में धुत ये बड़ी वारदात को अंजाम देने से भी परहेज नहीं करते हैं। इसका उदाहरण कुछ महीनों पूर्व दाउपारा चौक के पास नशे की हालत में गाय पर चाकू से हमले की बात सामने आई थी। वही इस दौरन उक्त व्यक्ति द्वारा कानून के रक्षको पर भी हमला करने की कोशिश की गई थी। बताया जाता है कि नगर के मुख्य चौक चौराहों के आस पास की गलियां इन लोगो के लिए मनचाहा स्थान है। दाउपारा चौक से लगी गली, रेस्ट हाउस मैदान, रेम्बो स्कूल के पास का सूनसान इलाका, सहित सूना पड़ा मंदिर, पूल के नीचे अंधेरा होते ही नशेड़ियों कां जमावड़ा लगने लगता है।
लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल में बड़े पैमाने में गांजे का पौधा पकड़ा गया। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस प्रकार का कार्य करते कोई पकड़ा जाता है तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
संजय सिंह राजपूत, प्रभारी, सिटी कोतवाली, मुंगेली
