
मुंगेली, 31 जुलाई 2025। जिले में नशा व चोरी जैसे अपराधों पर लगाम कसने मुंगेली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियानों के तहत दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पहले मामले में “ऑपरेशन बाज” के तहत अवैध रूप से देशी शराब का परिवहन करते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया, वहीं दूसरे मामले में लालपुर थाना पुलिस ने 3 साल से फरार बकरा चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
फास्टरपुर-सेतगंगा क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करने वाला गिरफ्तार
30 जुलाई को थाना फास्टरपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना पर ग्राम नागोपहरी खदान के पास घेराबंदी कर लल्लू उर्फ सनंदन डहरिया (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम भीमपुरी को मोटरसाइकिल क्रमांक CG 28 Q 5699 में देशी शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी के पास से 35 नग देशी शराब (कुल 6.300 बल्क लीटर) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2,800 रुपये है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत 50,000 रुपये) को भी जब्त किया गया।
इस पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 39/2025, धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कानूनी कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सउनि उमेद गोयल, आरक्षक अतुल कृष्ण, जितेंद्र खांडेकर एवं बुंदेल पटेल शामिल रहे।
लालपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 3 साल से फरार चोरी का आरोपी

दूसरे मामले में, थाना लालपुर में वर्ष 2022 में दर्ज अपराध क्रमांक 23/2022 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि. के तहत चंद्रमणि जांगड़े पिता रामखेलावन जांगड़े (उम्र 32 वर्ष), निवासी चिरौटी, थाना सरगांव को 3 साल से फरार घोषित किया गया था।
31 जुलाई को मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने बिलासपुर में घेराबंदी कर चंद्रमणि जांगड़े को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता, सउनि रधुवीर, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर तथा लालपुर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
मुंगेली पुलिस द्वारा जिले में अपराधों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर त्वरित व सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास बना रहे।