छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की धमाकेदार शुरुआत! 24 घंटे खुलेंगी दुकानें, रोजगार बढ़ाने का दावा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र धूमधाम से शुरू हो गया है। 21 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। पहले ही दिन राज्यपाल के अभिभाषण ने हलचल मचा दी। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में अब 24 घंटे, सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी, जिससे व्यापार में तेजी आएगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
भूपेश बघेल का बड़ा हमला – “ट्रेनें बंद, गरीबों को 10,000 नहीं मिले!”
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “ट्रेनें अब तक बंद हैं, गरीबों को 10,000 रुपये नहीं मिले।” इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार को अन्य मुद्दों पर भी जमकर घेरा।
बजट सत्र का शेड्यूल – कब क्या होगा?
3 मार्च को पेश होगा मुख्य बजट।
4-5 मार्च को आय-व्यय पर सामान्य चर्चा।
6-19 मार्च तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा।
नवा रायपुर में नई विधानसभा का दौरा करेंगे सभी विधायक।
डिजिटल युग में कदम रखेगी छत्तीसगढ़ विधानसभा!
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सभी विधायकों को IIM के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही, लंदन और सिंगापुर में विशेष ट्रेनिंग कराने की भी योजना पर विचार किया जा रहा है। विधानसभा को पूरी तरह डिजिटलाइज करने की तैयारी जोरों पर है!
अब देखना यह होगा कि इस बजट सत्र में सरकार जनता की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।