
मुंगेली | 23 जून 2025
मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बी.एन. गोल्ड रियल स्टेट एंड एलायड लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा आम निवेशकों से करोड़ों की ठगी मामले में 8 वर्षों से फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर की गई।

थाना सरगांव क्षेत्र अंतर्गत दर्ज अपराध क्रमांक 262/2016 के तहत फर्जीवाड़े की यह घटना सामने आई थी, जिसमें कंपनी के डायरेक्टर और एजेंट्स ने करीब 5 करोड़ 53 लाख 22 हजार 722 रुपये निवेशकों से ठगी कर गायब हो गए थे।
📌 गिरफ्तार आरोपी:
1. चरण सिंह ठाकुर, निवासी आस्टा, जिला सिहोर (म.प्र.)
2. विक्रम सिंह सोनालिया, निवासी आस्टा, जिला सिहोर (म.प्र.)
दोनों आरोपी कथित तौर पर कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे और पूछताछ के दौरान उन्होंने निवेशकों से धोखाधड़ी कर बड़ी रकम हड़पने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
📌 मामला कैसे शुरू हुआ?
2016 में बैतलपुर निवासी हैपशिया प्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां से एजेंट कन्हैया साहू ने बी.एन. गोल्ड कंपनी में 1000 रुपये प्रतिमाह की स्कीम के तहत रकम जमा करवाई थी, जिसके बदले में मोटे ब्याज का वादा किया गया था। लेकिन बाद में कंपनी के फरार हो जाने और कार्यालय बंद मिलने पर मामला सामने आया।

📌 दर्ज धाराएं:
भादंवि की धारा 420, 34
इनामी चिट और धन परिचालन अधिनियम 3, 4, 5
निपेक्षकों का संरक्षण अधिनियम धारा 10
📌 अब तक गिरफ्तार:
कुल 9 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिनमें महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के निवासी शामिल हैं। केस की विवेचना धारा 173 (8) जा.फौ. के तहत की जा रही है।
📌 टीम की भूमिका: इस सफलता में थाना सरगांव प्रभारी उप निरीक्षक संतोष शर्मा, सउनि महादेव खुंटे, आरक्षक जितेन्द्र जाधव और रिपिन बनर्जी की सक्रिय भूमिका रही। इस पूरी कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के पर्यवेक्षण में किया गया।