
मुंगेली:प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अनंत प्रेरणा केंद्र संघ कार्यालय, मुंगेली में ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री किरण गुप्ता जी ने ध्वजारोहण कर देशभक्ति का संदेश दिया।

इस अवसर पर श्री लव सिंह जी ठाकुर, श्री संदीप ताम्रकार, यशवंत सिंह, आकाश सोनी, पद्मराज सिंह, प्रभाकर सिंह, राहुल पाठक, गणेश साहू, रोशन सोनी, निमेष देवांगन, नंदकुमार जायसवाल, मोहन साहू, अमन शर्मा, हर्षित सोनी, रामकुमार साहू, यमन दास, अतुल साहू, संजय साहू, दीपक प्रजापति, ओम प्रकाश एवं मल्हापारा के नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
