
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा, लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
रायपुर: विष्णुदेव साय सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान किया। अब कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जिससे उनकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी।
सरकार ने घोषणा की है कि अप्रैल से ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता वेतन के साथ दिया जाएगा। इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। महंगाई के इस दौर में सरकार के इस कदम को कर्मचारी हितैषी फैसला माना जा रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे बाजार में भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।