
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सेवा के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सेवा के 14 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नति मिली है। इनमें राज्य के जनसंपर्क निदेशक अजय अग्रवाल का नाम भी शामिल है। हालांकि, तीन अधिकारियों का मामला फिलहाल अधर में लटका हुआ है। इनमें कोयला घोटाले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक और तीर्थराज अग्रवाल का नाम शामिल है।
राज्य सेवा अधिकारियों की पदोन्नति के लिए दिल्ली में डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और वरिष्ठ अधिकारी एसएस रेणु पिल्ले ने भाग लिया। बैठक में 14 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड देने का फैसला किया गया।
यह पदोन्नति उन अधिकारियों के लिए खास है, जो लंबे समय से इस मौके का इंतजार कर रहे थे। खासकर संतोष देवांगन और हीना नेताम के लिए, जो पिछली बार पदोन्नति से वंचित रह गए थे।
आईएएस अवार्ड पाने वाले अधिकारियों की सूची
डीपीसी की बैठक के बाद जिन अधिकारियों को आईएएस का दर्जा दिया गया, उनकी सूची इस प्रकार है:
संतोष देवांगन
हीना नेताम
आश्वनी देवांगन
रेणुका श्रीवास्तव
आशुतोष पाण्डेय
अजय अग्रवाल
रीता श्रीवास्तव
लोकेश चंद्राकर
प्रकाश सर्वे
गजेंद्र ठाकुर
लीना कोसम
तनुजा सलाम
वीरेंद्र बहादुर पंच भाई
सौमिल चौबे
प्रमोशन का महत्व और आगामी कार्यभार
आईएएस अवार्ड प्राप्त करना न केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि अधिकारियों के लिए नए कार्यक्षेत्र और जिम्मेदारियां भी लेकर आता है। इन अधिकारियों को अब छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर तैनात किया जाएगा, जिससे राज्य की शासन व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों के नामों की सूची ने छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा के अन्य अधिकारियों के बीच भी उत्साह का माहौल पैदा किया है। आगामी दिनों में इनकी तैनाती को लेकर सरकार की घोषणा का इंतजार है।