
मुंगेली, 16 अक्टूबर 2025।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा जिला जेल मुंगेली में विधिक जागरूकता शिविर एवं निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के स्टेट प्लान ऑफ एक्शन के अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली, श्रीमती गिरिजा देवी भारती के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती जसविंदर कौर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली श्रीमती कंचन लता आडवा, न्यायाधीश कु. नारायणी कच्छप, अश्रय तुलसी, अनंत प्रसाद, स्वतंत्र तिवारी (अधिवक्ता एलडीएसएस मुंगेली) सहित अन्य अधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान निरूद्ध बंदियों को विधिक अधिकारों की जानकारी दी गई एवं उनके मामलों से संबंधित निजी अधिवक्ताओं और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर बंदियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी गईं।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्रीमती ममता पटेल, अधिवक्ता किशन कश्यप, लीगल एड क्लिनिक मुंगेली के पी.एल.वी. प्रकाश कुमार साहू एवं सुमीत साहू उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जेल में निरुद्ध बंदियों को उनके विधिक अधिकारों एवं उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक करना था, जिससे वे न्याय तक समान पहुंच सुनिश्चित कर सकें।