
नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों की मौजूदगी में कांग्रेस भवन में हुआ भव्य सम्मान समारोह
मुंगेली – कांग्रेस भवन में आज भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिवाजी वार्ड में कांग्रेस को मजबूत बढ़त दिलाने वाले जैकी राजेश ने आधिकारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदगण और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जैकी राजेश के योगदान की सराहना की और उन्हें कांग्रेस के विचारधारा को और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर जैकी राजेश ने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर इसमें शामिल हुआ हूं। मैं पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों की सेवा करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।”
सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने जैकी राजेश का जोशीला स्वागत किया।