
मुंगेली ✍️। आजादी के 79वें पर्व पर जय झुलेलाल सेवा मंडल मुंगेली, बढ़ते कदम एवं महिला विंग के संयुक्त तत्वावधान में झूलेलाल मंदिर परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिविर में शहर ही नहीं, बल्कि आस-पास के गाँवों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया।

शिविर में कुल 42 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुआ। रक्तदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप हेलमेट एवं हेडफोन वितरित किए गए।

इस अवसर पर मंडल के संरक्षक राजकुमार वासवानी, अशोक गोगिया, अनिल राजेश, अध्यक्ष संजय लखवानी, उपाध्यक्ष अजय लेडवानी, महासचिव बंशी भाटवानी, प्रकाश संतवानी, सोमेश नंदवानी, यश सचदेव, अतुल रुपवानी, जैकी राजेश, सुनील हँसपाल, जयपाल जेटवानी, सोहन राजेश एवं अशोक रुपवानी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष रूप से महिला विंग अध्यक्ष नेहा भाटवानी एवं उनकी पूरी टीम की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही। पहली बार महिलाओं ने भी रक्तदान कर समाज सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।
मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि रक्तदान महादान है और यह मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने अपील की कि आने वाले समय में आयोजित होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लें और रक्तदान कर समाजहित में योगदान दें।