
मुंगेली। जरहागांव स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की लगातार कमी से नाराज़ पालकों, छात्रों और जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को जनदर्शन कार्यक्रम में प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई। बच्चे स्कूली ड्रेस में अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी व्यथा रखी।
नया सत्र शुरू, शिक्षक अब तक नहीं
पालकों ने बताया कि नया शैक्षणिक सत्र आरंभ हो चुका है, लेकिन विद्यालय में अब तक स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। इससे बच्चों की पढ़ाई लगभग ठप हो चुकी है और उनका शैक्षणिक भविष्य अधर में लटक गया है।
निःशुल्क पढ़ा रहीं शिक्षिका कौशल्या मोहले
विद्यालय में पिछले दो वर्षों से बिना वेतन सेवा दे रहीं शिक्षिका कौशल्या मोहले ने जनदर्शन में बताया कि उन्हें अब तक किसी भी प्रकार का मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बच्चों के हित में उन्होंने निरंतर शिक्षण कार्य जारी रखा है, लेकिन अब विद्यालय में शिक्षकों और मूलभूत सुविधाओं की तत्काल जरूरत है।
नगर पंचायत पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप
नगर पंचायत पार्षद धीर सिंह बंजारे ने बताया कि स्कूल की शुरुआत से ही शिक्षक पद रिक्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही के कारण पालक बच्चों का ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) निकालने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में 240 छात्र थे, जो घटकर अब केवल 65–70 रह गए हैं।
शिक्षा विभाग पर उठे सवाल
जनप्रतिनिधियों और पालकों ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग को कई बार इस विषय में अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। यदि शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो विद्यालय खाली हो जाएगा और आत्मानंद योजना का उद्देश्य विफल हो जाएगा।