
बीजेपी सांसद भोजराज नाग एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे फोन पर एक ठेकेदार से गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 28 दिसंबर का बताया जा रहा है, जब सांसद रावघाट इलाके के दौरे पर थे। ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ने ठेकेदार को फोन कर न केवल गालियां दीं, बल्कि पुलिस अधिकारियों से उसके खिलाफ केस दर्ज करने और उसे थाने लाने की बात भी कही।
क्या है मामला:
ग्रामीणों ने सांसद से शिकायत की थी कि ठेकेदार अजय साहू ने काम के बदले उनके और ट्रैक्टर मालिकों के भुगतान नहीं किए हैं, जो पिछले एक साल से लंबित है। इस पर भोजराज नाग ने ठेकेदार को फोन किया और विवादित भाषा का इस्तेमाल किया।
विपक्ष का हमला:
कांग्रेस ने इस घटना पर बीजेपी और भोजराज नाग पर निशाना साधते हुए कहा है कि सांसद के इस व्यवहार से उनकी असंवेदनशीलता और सत्ता के घमंड का पता चलता है।
कौन हैं भोजराज नाग:
भोजराज नाग कांकेर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बने हैं। वे अपने विवादित बयानों और कार्यों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। राजनीति में उन्होंने 1992 में सरपंच का चुनाव जीतकर कदम रखा और 2014 में विधायक बने। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांकेर सीट से जीत दर्ज की।
वीडियो विवाद पर बीजेपी की प्रतिक्रिया:
अब तक बीजेपी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।