
मुंगेली/लोरमी।बिजली दरों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का “बिजली न्याय आंदोलन” तेज हो गया है। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के निर्देश पर लोरमी ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों की आज स्थानीय रेस्ट हाउस में अहम बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता आंदोलन के संयोजक अरविंद वैष्णव ने की। उन्होंने स्पष्ट कहा—
👉 “आम जनता की जेब पर बार-बार डाका डाला जा रहा है। हर मोर्चे पर विफल बीजेपी सरकार आम आदमी को लूट रही है। कांग्रेस सरकार में बिजली बिल आधा किया गया था, लेकिन मौजूदा सरकार बार-बार दरें बढ़ा रही है। इसका जवाब जनता आने वाले समय में देगी।”
बैठक में निर्णय लिया गया कि कल 16 जुलाई को लोरमी बस स्टैंड से पदयात्रा निकालकर बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा। इस दौरान बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन होगा।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेश पाटले, अशोक सोनवानी, सालिक बंजारे, बिंदु यादव, राजू मिरी, अश्वनी सोनवानी, लखन कश्यप, विद्यानंद चंद्राकर, नितेश पाठक, कमलेश सोनी, कृष्ण कुमार सोनी, डॉ. रमेश कश्यप, शशांक वैष्णव, रामजी ध्रुव, सूरज प्रशांत, अभिलाष जायसवाल पूर्व पार्षद संजय जायसवाल और पार्षद संजय चंदेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
लोरमी में कांग्रेस के इस आक्रामक तेवर से माहौल गरमाया हुआ है