
मुंगेली/लोरमी।
कुत्ते के एक्सीडेंट विवाद ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार 04 सितंबर को थाना चिल्फी के सामने भीम आर्मी लोरमी ब्लॉक अध्यक्ष सुमीत कोसले के नेतृत्व में समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग लोरमी–पंडरिया रोड पर चक्काजाम किया।

इस दौरान महा सचिव सोन कुर्रे, संजीत बर्मन, संजू बंजारा, किशन, रघु बंजारे, रामनाथ कोशले, लव सतनामी, हरेशा बंजारा, विरेन्द्र धृतलहरे सहित बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। अचानक हुए इस प्रदर्शन से मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और आम जनता को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पाया और उपरोक्त सभी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 126(1), 190 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

👉 भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, पुलिस जांच जारी
👉 राष्ट्रीय मार्ग बाधित होने से यातायात प्रभावित