
दुबई कथा विवाद: कांग्रेस ने उठाए सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार
महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर्स से जुड़े सवाल पर गरमाई राजनीति
रायपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के बीच कांग्रेस ने विवादित बयान देते हुए कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में उनसे पूछताछ होनी चाहिए। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि मिश्रा दुबई कैसे पहुंचे और सट्टा ऐप प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ उनकी क्या बातचीत हुई।
“पुलिस को देना चाहिए सहयोग” – कांग्रेस

कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, “कथावाचक होने के साथ-साथ प्रदीप मिश्रा का नैतिक दायित्व बनता है कि वे पुलिस से संपर्क करें और इस मामले में जानकारी दें। इससे अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।”
बीजेपी का पलटवार: “सनातन धर्म से चिढ़ती है कांग्रेस”
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा, “हिन्दू संतों के कार्यक्रमों से कांग्रेस को हमेशा परेशानी होती है। चाहे वह पंडित प्रदीप मिश्रा हों या अन्य संत, कांग्रेस हमेशा बेवजह संतों को निशाना बनाती है।”
दुबई की कथा से जुड़ा विवाद
पंडित प्रदीप मिश्रा की दुबई कथा का आयोजन महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर्स ने किया था। कथा के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मिश्रा पर फूल बरसाए गए थे, जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई।
राजनीतिक विवाद जारी
इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। जहां कांग्रेस इसे आपराधिक मामले से जोड़ रही है, वहीं बीजेपी इसे सनातन धर्म और संतों पर हमला बता रही है।
