प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” में अब उत्साह का नया माहौल देखने को मिल रहा है, लेकिन चुनावी टिकट की होड़ के चलते इसमें भीड़ में कमी देखी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि चुनावी माहौल का असर कार्यक्रम पर साफ दिखाई दे रहा है।
आज मुंगेली के भाजपा कार्यालय में भी देखने को मिली भारी कमी
मुंगेली के भाजपा कार्यालय में आज असामान्य सन्नाटा देखने को मिला। आमतौर पर व्यस्त रहने वाले इस कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भारी कमी दर्ज की गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, टिकट की दावेदारी को लेकर चल रही गतिविधियों ने कार्यालय की नियमित कार्यशैली पर असर डाला है।
पार्षद और अध्यक्ष के दावेदारों में बायोडाटा देने की होड़
भाजपा कार्यालय में पार्षद और अध्यक्ष पद के दावेदारों की बायोडाटा देने की होड़ मची हुई है। दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। टिकट की इस होड़ में नेताओं का कार्यालयों पर विशेष फोकस नजर आ रहा है।
जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि चुनावी माहौल के बीच नेताओं को जनता के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। “मन की बात” जैसे कार्यक्रमों का उपयोग जनता से संवाद बढ़ाने और उनके विश्वास को बनाए रखने में किया जाना चाहिए।