
मुंगेली। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल कर रही स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा विगत 9 वर्षों से संचालित “हरियर मुंगेली – सुघ्घर मुंगेली” अभियान का तृतीय चरण शनिवार को तसील कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पीपल, नीम, कदम और बादाम सहित कुल 26 पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम पार्वती पटेल ने युवाओं की इस हरित पहल की सराहना करते हुए कहा—
“आज जब पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और मौसम के असामान्य बदलाव से जूझ रही है, ऐसे समय में यह युवाओं की टोली बिना किसी स्वार्थ के पर्यावरण की सेवा में निरंतर जुटी है, यह अत्यंत प्रशंसनीय है।”

तहसीलदार कुणाल पांडेय ने कहा—
“मैं इस मुहिम से इतना प्रभावित हुआ कि स्वयं तसील कार्यालय में पौधरोपण हेतु टीम को आमंत्रित किया। जब लोग अपने लिए भी समय नहीं निकाल पाते, तब यह संस्था वर्षों से पर्यावरण संरक्षण में समर्पित है, यह अनुकरणीय है।”
संस्था के सचिव एवं तृतीय चरण के प्रभारी विनोद यादव ने बताया—
“हम नगर के विभिन्न स्थानों में लगातार पौधरोपण कर रहे हैं। इस बार तसील कार्यालय को इसलिए चुना गया क्योंकि यहाँ प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं और गर्मियों में छाया की कमी महसूस की जाती है। अब ये पौधे भविष्य में आमजन को राहत देंगे।”
अभियान सह प्रभारी गोखलेश सिंह व वरिष्ठ सदस्य रणवीर सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि प्राकृतिक संतुलन और वर्षा चक्र सीधे वृक्षों से जुड़े हैं। यदि वृक्षारोपण नहीं किया जाएगा तो आने वाले समय में वर्षा भी प्रभावित होगी।

कार्यक्रम में एसडीएम पार्वती पटेल, तहसीलदार कुणाल पांडेय, अतिरिक्त तहसीलदार चंद्रकांत राही, पटवारी आशीष सिंह क्षत्रिय, आशीष भोई, रमाकांत टंडन सहित बड़ी संख्या में स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रामपाल सिंह, रामशरण यादव, महावीर सिंह, धनराज परिहार, सतपाल मक्कड़, दिनेश गोयल, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारख, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, मुकेश पांडेय, गिरीश सुथार, कोमल चौबे, सुनील वाधवानी, पप्पू शर्मा, धीरज जैन, अंकित सिंह, राहुल मल्लाह, पवन यादव, अजय चंद्राकर, आर्या सिंह, श्रेयांश बैद, संदीप सिंह, रॉकी सलूजा, वैभव ताम्रकार, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय, दिलबाग सिंह, रवि साहू, श्रीओम सिंह, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन, संतोष जांगड़े, सुरेश यादव, सुमित उपाध्याय, राजेंद्र चंद्रवंशी, अरविंद रूपवानी, विजेंद्र मानिकपुरी, सोमेश नंदवानी, प्रद्युम सिंह, प्रियांक गुप्ता, व्यास सिंह सहित बड़ी संख्या में तहसील स्टाफ और कोटवार मौजूद रहे।

इस हरित पहल के साथ तसील कार्यालय परिसर अब आने वाले समय में हरियाली और छायादार वातावरण से गुलज़ार होने की उम्मीद है।