
मुंगेली, 03 सितम्बर। चौकी डिंडौरी थाना चिल्फी क्षेत्र में कुत्ते की दुर्घटना से उत्पन्न विवाद के दौरान मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद साहू, उम्र 23 वर्ष निवासी साल्हेघोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अगस्त की रात करीब 8 बजे खाम्ही बाजार से लौटते समय साल्हेघोरी मेन रोड स्थित दुकान के पास गांव के कुछ युवक गाली-गलौज कर रहे थे। इसी दौरान जब उसने मोबाइल पर फोन रिसीव किया तो त्रिभुवन उर्फ मोटे, राजू खाण्डे और रामचरण ने बलपूर्वक मोबाइल छीन लिया तथा विरोध करने पर अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर डंडे से मारपीट की।

पुलिस ने मामले को अपराध क्रमांक 112/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान कराई गई जिसमें स्पष्ट हुआ कि वारदात त्रिभुवन उर्फ मोटे, राजू खाण्डे और रामचरण ने की थी। पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल लूटने की बात स्वीकार की, हालांकि बाद में मोबाइल गिर जाने की बात कही। घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा पुलिस ने जब्त किया है। विवेचना के दौरान धारा 309 बीएनएस भी जोड़ी गई।
पुलिस ने आरोपी त्रिभुवन उर्फ मोटे मिरी (34 वर्ष) एवं राजू खाण्डे (32 वर्ष), दोनों निवासी साल्हेघोरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/अजाक एस.आर. धृतलहरे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक रघुवीर चंद्रा, सउनि. मनकराम ध्रुव, लखीराम नेताम एवं चौकी डिंडौरी स्टाफ की सक्रियता से की गई।