
मुंगेली/ विगत 20 सालों से मुंगेली शहर स्थित आगर नदी में छठ पूजा समिति द्वारा छठ पर्व बड़ी ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। जिसमें डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से लेकर उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक चहल पहल बनी रहती हैं।
कलेक्टर राहुल देव ने दिया आदेश
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने दीपावली गोवर्धन पूजा की छुट्टी के पूर्व ही छठ घाट की साफ सफाई एवं सभी व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए थे। जिसके बाद सभी संबन्धित अधिकारियों द्वारा छठ समिति से संपर्क कर ज़रूरी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। आज सुबह से ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी सबसे पहले छठ घाट की साफ सफाई की व्यवस्था देखने निकल पड़े. उन्होंने मुंगेली शहर में स्थित आगर नदी छठ घाट का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद नगर पालिका कर्मचारियों को छठ पूजा करने वाले सभी व्रतियों के लिए सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया. मुख्य रूप से बिजली, पानी, स्वच्छ छठ घाट आदि की व्यवस्था करने को कहा.
लोक आस्था का महापर्व छठ पांच नवंबर से
इस बार पांच नवंबर को नहाए खाए से छठ महापर्व का शुभारंभ हो जाएगा. इस दिन छठ व्रती कद्दू भात का प्रसाद ग्रहण करेंगी. छह नवंबर की शाम में खरना के साथ ही उनका 36 घंटे का उपवास शुरू हो जाएगा. सात नवंबर को डूबते सूर्य और आठ नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ त्योहार संपन्न हो जायेगा.


