
मुंगेली गर्ल्स स्कूल के पीछे पुल के पास हुई कथित 6 लाख रुपये की लूट महज एक साजिश थी। इस पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड राइस मिल का मुनीम शुभम ठाकुर निकला। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश कर शुभम और उसके साथी महावीर सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
फुटेज ने खोली साजिश की पोल
21 जनवरी को शुभम ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के निर्देश पर टीम गठित की गई। जांच के दौरान 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें शुभम की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं।
साजिश का पूरा प्लान

पूछताछ में शुभम ने स्वीकार किया कि उसने बैग में रखे 6 लाख रुपये रामगढ़ के एक खाली प्लॉट में छिपा दिए थे। साथी महावीर ने बैग से पैसे निकालकर उसे फाड़ दिया और शुभम का मोबाइल तोड़ दिया। शुभम ने अपने शरीर पर ब्लेड से चोट के निशान बनाए और लूट की कहानी गढ़ी।
बरामद हुए 6 लाख रुपये
पुलिस ने आरोपियों से पूरे 6 लाख रुपये बरामद कर लिए। इसमें 500 और 100 रुपये के नोट शामिल थे।
पुलिस की तेज कार्रवाई की सराहना
इस पूरे मामले को सुलझाने में उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गिरिजा शंकर यादव प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, उनि. नंदलाल पैकरा प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, प्र.आर. दयाल गावस्कर, यशवंत डाहिरे, प्रमोद वर्मा, दिलीप साहू, रविकुमार जांगड़े आर. अब्दुल रियाज, भेषज पाण्डेकर, अतुल सिंह, राजू साहू, बसंत डहरिया, गिरीराज सिंह, महेन्द्र सिंह राजपूत, राकेश बंजारे, हेमसिंह, रामकिशोर कश्यप, जितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस तेज कार्रवाई से शहर में कानून व्यवस्था पर भरोसा और मजबूत हुआ है।