
🔹 ऑपरेशन बाज के अंतर्गत मुंगेली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नगर के खरीपारा क्षेत्र में एक सूने मकान में हुई चोरी की घटना का मात्र 12 घंटे में खुलासा कर दिया है।
🔹 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गए जेवरात व नकदी को बरामद कर लिया गया है।
🔹 पुलिस ने आरोपियों से 1000 रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवरात जिनकी अनुमानित कीमत 67,000 रुपए है, तथा घटना में प्रयुक्त हसिया जप्त किया है।
🔹 प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 359/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
घटना का विवरण:
दिनांक 05 अगस्त को प्रार्थी बीरबल सोनकर निवासी मोहल्ला बशीर खान वार्ड, खरीपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे अपने परिवार सहित ग्राम कोयलारी गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ था और आलमारी से नकदी व जेवरात चोरी हो गए हैं। कुल 80,000 रुपए की चोरी की गई थी।
तत्काल टीम गठन और जांच:
ऑपरेशन बाज के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। सिटी कोतवाली पुलिस, सायबर सेल एवं तकनीकी संसाधनों की मदद से सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर खरीपारा क्षेत्र में घेराबंदी की गई।
पुलिस ने आरोपी अंकित सारथी (उम्र 20 वर्ष, निवासी खरीपारा) और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की घटना को स्वीकार किया।
चोरी का तरीका और बरामदगी:
आरोपियों ने बताया कि 03 अगस्त को सूना मकान देखकर वे बगल के बाथरूम से छत पर चढ़े और खुले दरवाजे से अंदर घुसे। आलमारी तोड़कर जेवरात और नकदी चोरी कर ली। चोरी के बाद जेवरात को “मोर छत्तीसगढ़ ढाबा” के पीछे जमीन में दबा दिया और नकद राशि में से 13,000 रुपए अमरकंटक घूमने में खर्च कर दिए।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दबाए गए जेवरात (कीमत 66,000 रुपए), 1000 रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त हसिया बरामद किया है।
मुख्य आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। एक अन्य संदेही की तलाश जारी है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी एवं स्टाफ:
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप निरीक्षक गिरीजाशंकर यादव, सायबर सेल प्रभारी सुशील कुमार बंछोर, सउनि. मधुकर रात्रे एवं कोतवाली व सायबर टीम का योगदान सराहनीय रहा।
आरोपी:
🔹 अंकित सारथी, उम्र 20 वर्ष, निवासी खरीपारा, मुंगेली
🔹 एक अपचारी बालक
जप्ती:
1. 1000 रुपए नगद
2. सोने-चांदी के जेवरात (कीमत 66,000 रुपए)
3. घटना में प्रयुक्त हसिया
👉 मुंगेली पुलिस द्वारा दिखाई गई तत्परता से न सिर्फ चोरी का खुलासा हुआ, बल्कि आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना भी मजबूत हुई है।
👉 ऑपरेशन बाज की सफलता अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई का प्रमाण है।